लखीमपुर खीरी: जाम खुलवाने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने किया पथराव, सिपाही का सिर फूटा, लाठीचार्ज
नकहा, अमृत विचार। पोस्टमार्टम कराने के बाद गांव लोनियनपुरवा निवासी अवधराम का शव लेकर घर आ रहे परिजनों ने नकहा के पास पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर शव उतारकर सड़क पर रखकर जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। पथराव से एक सिपाही भी घायल हुआ है।
थाना खीरी क्षेत्र के गांव लोनियनपुरवा निवासी विशंभर के 28 वर्षीय पुत्र अवधराम बुधवार को गांव के बाहर स्थित जिंद बाबा स्थान से करीब दौ सौ मीटर की दूरी संदिग्ध हालात में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर जख्म थे। परिवार वाले उसे सीएचसी फिर जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने अवधराम को लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार वाले रुपये न होने पर उसे घर ले आए और रुपये का इंतजाम कर लखनऊ ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव घर ले आए और पुलिस को सूचना दी।
गुरुवार को परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर वापस जा रहे थे। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर नकहा के पास दोपहर करीब दो बजे शव सड़क पर रखकर तमाम ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया और प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अवधराम की हत्या की गई है। पुलिस न तो रिपोर्ट दर्ज कर रही है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हाईवे पर प्रदर्शन होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर थाना खीरी प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग किसी सक्षम अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पाकर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी आसपास के थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वह परिवार वालों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और दौड़ा दौड़ाकर जो मिला उसे जमकर पीटा। सिर में पत्थर लगने से थाना खीरी में तैनात सिपाही शुभम का सिर फट गया, जिससे वह घायल हो गया। घायल का उपचार कराया गया है।
बवाल के चलते दो घंटे तक जाम रहा हाईवे
प्रदर्शनकारियों के जाम लगाने से पीलीभीत-बस्ती हाईवे करीब दो घंटे तक जाम रहा। इससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे तक चले बवाल व पथराव के बाद जब पुलिस ने लाठियां भांजी तब लोग हाईवे से भाग खड़े हुए और जाम खुल सका।
सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के घर वाले शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस उन्हें समझा रही थी इसी बीच किसी ने पथराव कर दिया। पत्थर लगने से एक सिपाही घायल हुआ है। सड़क पर लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।
