बाराबंकी : 24 घंटे में पांच लड़कियां लापता, दहशत में परिजन
बाराबंकी : रोजाना लड़कियों के घर से गायब होने की घटनाओं की निरंतरता से परिजन भी दहशत में हैं। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई से ही इस तरह की घटनाओं पर रोक संभव है। बीते 24 घंटे में पांच घरों से लड़कियां अचानक गायब हो गईं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना दरियाबाद क्षेत्र के निवासी एक युवक ने अपनी 18 वर्षीय बहन के 21 मई की सुबह से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं एक अन्य गांव के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 18 साल की बेटी घर से उनकी गैरमौजूदगी में गायब हो गई। उसका मोबाइल व सोशल मीडिया अकाउंट किसी अज्ञात गतिविधि की ओर संकेत कर रहे हैं। थाना सफदरगंज के एक गांव के व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री को गांव के ही युवक सुमित यादव द्वारा बहला-फुसलाकर भगाए जाने का आरोप लगाया है।
इसके साथ ही नगदी व गहनों के गायब होने की बात भी कही गई है। थाना सतरिख क्षेत्र में एक युवक ने दो अज्ञात युवकों द्वारा अपनी 16 वर्षीय बहन सोनम को बाइक पर भगा ले जाने की घटना की सूचना दी है। थोड़ा पुराना मामला थाना सुबेहा से जुड़ा है। जहां रहने वाली एक महिला की 17 वर्षीय पुत्री 13 मई की रात घर से गायब हो गई। परिजनों ने स्थानीय युवक पुतुल्ले पर शक जताया है। गहनों और नगद 10,000 रुपये के चोरी होने की बात भी तहरीर में दर्ज है। इन सभी मामलों में परिजनों द्वारा संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:- पीएम आवास पर किया कब्जा, दूसरे की जमीन बेंची : महिलाओं ने दर्ज कराई प्राथमिकी
