लखीमपुर खीरी: आंधी-तूफान में गिरे स्मृति बोर्ड से टकराई कार...दूल्हा-दुल्हन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मझगईं, अमृत विचार। आखिर जिस बात का डर था। वही शनिवार को हुआ। पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर बुधवार को आंधी-तूफान में गिरे हाईवे पर लगे स्मृति बोर्ड से टकराकर दूल्हे की की कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें सिर फटने से दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुल्हन को भी चोटें आई हैं। दोनों को पलिया सीएचसी भेजा गया है।
  
पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में बम्हनपुर के पास बोर्ड लगा हुआ था, जो बुधवार को आए तेज-आंधी तूफान में हाईवे पर गिर गया था, लेकिन उसे जिम्मेदारों ने हटाने की कोशिश नहीं की। अमृतविचार ने हादसे की आशंका जताते हुए प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की थी। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण शुक्रवार की रात आखिर हादसा हो गया।

निघासन कोतवाली के गांव कोनहा पुरवा से एक बारात वापस लौट रही थी। रात करीब दस बजे दूल्हे की गाड़ी बोर्ड से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दूल्हा थाना मैलानी के गांव महोलिया निवासी दिलीप कुमार का सिर फूट गया। वह खून से लथपथ हो गया। दुल्हन को भी हल्की फुल्की चोटें आई हैं। कार का बायां हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल दूल्हा और दुल्हन को एंबुलेंस से पलिया सीएचसी भेजा गया। 

संबंधित समाचार