70 करोड़ की परियोजना का 20 मिनट में निरीक्षण कर चली गईं नोडल अधिकारी
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। जिले की नोडल अधिकारी 69.14 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे छोटी काशी के शिव मंदिर कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण के कार्यों का महज 20 मिनट में स्थलीय निरीक्षण पूरा कर लिया। कार्य को शीघ्रता से पूरा कराने का निर्देश देकर वह वापस लौट गईं। नगर में पूरे दिन निरीक्षण को लेकर चर्चा रही।
छोटी काशी के शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण 69.14 करोड़ रुपये की स्वीकृत धनराशि से कार्य कराया जा रहा है। शनिवार दोपहर जिले की नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव ने सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर अवनीश सिंह, एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता, पर्यटन विकास विभाग के परियोजना प्रबंधक टीआर सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सर्वेश यादव के साथ शिव मंदिर कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण के कराए जा रहे हैं कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्रता से निर्धारित अवधि तक पूरे करने के निर्देश दिए।
शासन ने 50 करोड़ रुपये के ऊपर की चल रही परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जिसमें शनिवार दोपहर नोडल अधिकारी आईएएस माला श्रीवास्तव ने पौराणिक शिव मंदिर में जलाभिषेक, पूजन, अर्चन कर महज 20 मिनट में सौंदर्यीकरण के कराए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर यूपीपीसीएल के अधिकारियों, अवर अभियंता विवेक वाजपेयी को कार्य को गुणवत्तापरक समय से पूरा कराने के दिशा निर्देश देकर पलिया के लिए रवाना हो गई। कॉरिडोर का बजट स्वीकृत होने पर विधायक अमन गिरि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा था कि जो सपना छोटी काशी के लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता स्व. विधायक अरविंद गिरि के साथ अपने आराध्य भोलेनाथ के लिए देखा था, दशकों से जिसकी आस लगाए थे, वह सपना अब पूरा हुआ है। शिव मंदिर कॉरिडोर बन जाने से नगर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, व्यापार बढ़ेगा और नगर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे।
