शादी में विदाई बनी विवाद की वजह दुल्हन के पिता ने किया इनकार, रिश्तेदार के हस्तक्षेप पर हुई विदाई
अमृत विचार : थाना बाजार शुक्ल क्षेत्र के ग्राम जौदिलमठ में एक विवाह समारोह के दौरान विदाई को लेकर ऐसा बवाल मच गया कि खुशियों से भरा माहौल तनाव में बदल गया। दूल्हे पक्ष ने आरोप लगाया है कि लड़की के पिता ने न केवल विदाई से इंकार कर दिया, बल्कि रिश्तेदारों के सामने उन्हें अपमानित भी किया।
विवाह विधिपूर्वक संपन्न,विदाई पर फूटा विवाद
दूल्हे के पिता ने बताया कि वह अपने पुत्र तिलकराम की बारात 23 मई को ग्राम जौदिलमठ लेकर पहुँचे थे। तिलकराम की शादी विपक्षी सोहनलाल गौतम की पुत्री निशा से तय हुई थी। सभी विवाह रस्में विधिपूर्वक सम्पन्न हो गईं। लेकिन अगली सुबह 24 मई को तड़के करीब 3:30 बजे माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। दूल्हे पक्ष का आरोप है कि बारातियों के लिए कुछ चारपाइयाँ माँगने पर दुल्हन के पिता सोहनलाल आपा खो बैठे।
मामूली बात पर कहासुनी शुरू हो गई, जिसे शांत करने की कोशिशें की गईं, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई। बात इतनी बढ़ गई कि सोहनलाल ने दुल्हन की विदाई से साफ मना कर दिया जिसके बाद कई घंटे मानमनौवल के बाद देर शाम रिश्तेदार के हस्तक्षेप से बिदाई हो सकी ।थाना अध्यक्ष दया शंकर मिश्रा ने बताया कि तहरीर दी गई थी परंतु रिश्तेदार के हस्तक्षेप से विदाई हो सकी।
यह भी पढ़ें:-Amethi News : सीएमओ के निरीक्षण में फार्मासिस्ट अनुपस्थित, एमसीटीएस का काटा वेतन
