अमित हत्याकांड का खुलासा: पत्नी से अवैध संबंध के शक में साले ने की थी जीजा की हत्या, दोनों भाई गिरफ्तार
शाहजहांपुर, अमृत विचार। निगोही के चर्चित अमित हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। दोनों हत्यारोपी फुफेरे सालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी फुफेरे साले अभिषेक का कहना है कि अमित का अवैध संबंध उसकी पत्नी से हो गया था। अमित, अभिषेक की पत्नी से तलाक कराना चाहता था। इसलिए उसने भाई व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अमित की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा, दो मोबाइल व बाइक बरामद कर ली है।
लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव सिसोरा निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार की ससुराल निगोही के गांव जेवा मुकुरंदपुर में थी। ससुराल में उसके चचिया ससुर उमेश की बेटी की शादी थी। वह अपने बेटे केशव के साथ शुक्रवार की शाम शादी में शामिल होने के लिए आया था। उसके फुफेरे साले अभिषेक व अमन ने शराब पिलाने के बहाने उसे बुलाया और गांव के बाहर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मोहम्मदी के गांव सिसौरा निवासी सरोज कुमार ने अमन व अभिषेक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि उनके भतीजे अमित की दोनों आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने सोमवार की सुबह निगोही-खुदागंज मार्ग पर दोनों आरोपी अभिषेक व अमन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, खोखा, दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान अभिषेक ने बताया कि मृतक अमित उसके घर पर आता-जाता था। इस दौरान उसकी पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे। वह उसकी पत्नी से फोन पर बात करता था। अभिषेक का कहना है कि मृतक अमित उसका पत्नी से तलाक कराना चाहता था। इसी के चलते दोनों भाइयों ने उसकी बरात में हत्या की योजना बनाई और रिश्तेदार माइकल निवासी हरदोई की मदद ली। पुलिस ने दोनों भाइयों का चालान कर दिया। टीम में एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, निगोही थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, एसएसआई रामायण सिंह, उप निरीक्षक पंकज आदि थे।
यह भी पढ़ें: CM Yogi के आगमन से पहले नजरबंद किए गए सपा नेता सुनील सिंह, काला झंडा दिखाने का किया था ऐलान
