गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया, नौतपा के दूसरे दिन गर्मी ने दिखाया असर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी लखनऊ में एक बार फिर भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। नौतपा के दूसरे दिन सोमवार को गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। चार दिन की मामूली राहत के बाद अब फिर से पारा चढ़ना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक गर्मी का प्रचंड प्रकोप देखने को मिलेगा। 

इस दौरान न केवल दिन का तापमान, बल्कि रातें भी गर्म रहेंगी।सोमवार को अधिकतम तापमान 38. डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक था, जो कि गर्मी की तीव्रता को स्पष्ट करता है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक तापमान और उमस दोनों ही बढ़ेंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि दिन के समय लू (हीट वेव) चलने की संभावना है। खुले में घूमने वाले लोगों को धूप से बचाव, सिर को ढककर रखने, और पानी का भरपूर सेवन करने की सलाह दी गई है। यह भी चेतावनी दी गई है कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बेवजह बाहर निकलने से बचें।

मौसम विभाग का यह भी कहना है कि जैसे ही चार दिन का यह भीषण गर्मी का दौर समाप्त होगा, उसके बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। संभावित तौर पर, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण बरसात हो सकती है। हालांकि यह बरसात प्री-मॉनसून की शुरुआत नहीं होगी, लेकिन कुछ हद तक गर्मी से राहत दिलाने में सक्षम होगी।


ये भी पढ़े : Panchayat Elections 2026:इस बार भी ‘बैलेट पेपर’ तय करेंगे पंचायत प्रतिनिधियों का भाग्य, तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

संबंधित समाचार