बदायूं: पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान...ब्रिज के नीचे से हटाए ठेले
बदायूं, अमृत विचार। नगर पालिका की ओर से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। पालिका की टीम ने पुलिस फोर्स और यातायात पुलिस के साथ ओवर ब्रिज के नीचे सड़क से अतिक्रमण हटाया। यहां पर खड़े ठेले वालों को खदेड़ दिया। साथ ही जिन दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था उन्हें वहां से सड़क खाली करने के लिए कहा गया। साथ ही चेतावनी की सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई की जाएगी।
ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर ठेले वालों का कब्जा है। कुछ लोगों ने सड़क पर अस्थाई निर्माण कर रखा है। दुकानदारों के द्वारा भी सड़क पर सामान रख अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति होने पर कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की। उनकी मांग पर थाना सिविल लाइन और यातायात पुलिस ने नगर पालिका की टीम के साथ ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क को घेरे खड़े ठेले खोमचे वालों को वहां से खदेड़ दिया गया।
जिन लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है उन्हें और दुकानदारों को सामान हटाने के आदेश दिए। चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी के बाद कुछ दुकानदारों ने सड़क पर रखे सामान को हटाते हुए दिखाई दिए।
