मौर्य समाज के लोगों को चुन-चुनकर मारा जा रहा : स्वामी प्रसाद

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सूरतगंज, बाराबंकी, अमृत विचार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को गोड़ा बसंतपुर गांव में हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मृतक शैलेन्द्र के पिता सतीशचंद्र मौर्या और चाचा नरेंद्र मौर्या से घटना की जानकारी ली। उन्होंने मृतक की पत्नी नीरू मौर्य को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता सौंपी।

स्वामी प्रसाद ने एसपी अर्पित विजयवर्गीय से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्वामी प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार ने हत्या से पहले थाने में धमकी की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो शैलेन्द्र की जान बच सकती थी।  उन्होंने आरोप लगाया कि गोड़ा में अपराधियों की दुकानें सरकारी जमीन पर हैं। फिर भी पक्षपात के कारण बुलडोजर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 13 लोगों की हत्या हुई है। मौर्य समाज के लोगों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है। सरकार माफियाओं के आगे नतमस्तक है। स्वामी प्रसाद ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज है और अपराधी बेखौफ हैं। उनका कहना था कि सरकार जाति के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। सीओ जगतराम कन्नौजिया ने पूर्व मंत्री को दस आरोपितों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रवेश मौर्य, प्रधान संघ प्रदेश सचिव रमाकांत मौर्य, सुनील मौर्य समेत कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: लालू परिवार में खुशी, तेजस्वी यादव बने पिता, राजद कार्यालय में जश्न का माहौल

संबंधित समाचार