पीलीभीत: बेटा बना बाप का कातिल...सर पर रॉड से हमला कर उतारा मौत के घाट
बीसलपुर, अमृत विचार। मामूली कहासुनी के बाद एक पुत्र ने अपने पिता की जान ले ली। गाली गलौज के बाद मामला इतना बढ़ गया कि बेटे ने सरिया से पिता के सिर में वार किए और पिता की जान चली गई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैनिया रामगुलाम की है। गांव के ही रहने वाले भूपराम ने बताया कि उनके छोटे भाई 40 वर्षीय हरीश कुमार की अपने बेटे से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते हरीश पर उसके पुत्र विशाल ने लोहे की सरिया से सिर वार कर दिए।
जिसमें वह लहूलुहान हो गए। परिवार वाले आनन-फानन में घायल हरीश को सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंचे और जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
