लखीमपुर खीरी: मारपीट मामले में होमगार्ड समेत दोनों पक्षों के आठ लोगों पर FIR
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर से सटे गांव मिदनिया में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने होमगार्ड समेत दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मिदनियां निवासी दुर्गेश ने बताया कि उनके मकान के दक्षिण में खाली जगह थी। पड़ोसी होमगार्ड हरिओम ने उसकी जगह पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया था। विरोध करने पर होमगार्ड ने राम सेवक, हग्गन और मुत्तू उर्फ शिवा के साथ मिलकर उसे व उसके भाई नरेश की ईंट पत्थर व लाठी-डंडों से भाई के दरवाजे पर आकर पिटाई की थी। इससे दोनों के सिर फूट गए थे। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई और आरोपियों ने जमीन पर जबरन दीवार बनाकर खड़ी कर दी।
उधर होमगार्ड हरिओम वर्मा का कहना है कि वह अपने घर के पीछे पड़ी खुद की जमीन की नपाई कराकर सरकारी शौचालय बनाने जा रहे थे। तभी राजू, दुर्गेश, छोटा और बलराम आ गए और अकारण ही मारपीट करने लगे। इससे उसका भी सिर फूट गया। भाई राम प्रकाश वर्मा और मां कमला को भी मारा-पीटा। उसके गले में पड़ी सोने की चेन मारपीट में कहीं गिर गई। प्रभारी निरीक्षक सदर हेमंत राय ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके आधार पर सभी आठों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है।
