लखीमपुर खीरी: छापा मारकर जब्त किया 13.02 लाख का पान मसाला
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को एक पान मसाला निर्माण इकाई पर छापा मारा। निरीक्षण में खामियां मिलने पर 13,02935 रुपये कीमत का मसाला जब्त कर सात नमूने भरकर जांच के लिए भेजा है।
सहायक आयुक्त खाद्य बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि महेवागंज क्षेत्र के गांव ओदरहना में आरके फ्रेगरेंस पान मसाला निर्माण इकाई है। बुधवार को टीम के निरीक्षण में पान मसाला तैयार मिलने के साथ निर्माण सामग्री भारी मात्रा में मौजूद मिली। इसके अलावा जर्दा, पैक्ड जर्दा से लेकर पैकिंग की छह मशीनें भी मिली। उन्होंने बताया कि तैयार पान मसाले का सैंपल भरकर 23 बोरों में भरी मिली 1149 किलो पैकिंग सामग्री जब्त की गई।
इसकी कीमत 7,46850 रुपये है। इसके अलावा 24,485 रुपये का 59 किलोग्राम कत्था, 226800 रुपये का 648 किलोग्राम साबुत सुपाड़ी जब्त कर जांच के लिए सैंपल भरा गया है। 21,5280 रुपये की 598 किलो कटी सुपाड़ी, 29520 रुपये की 123 किलो अपमिश्रक लूज तंबाकू, 60000 रुपये की कीमत का 10 बोरी पैक्ड तंबाकू का जब्त किया गया। सहायक आयुक्त खाद्य बृजेंद्र शर्मा ने बताया निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। इसके अलावा अन्य तमाम खामियां मिलने पर कार्रवाई की गई।
