रायबरेली : फर्जी निवास प्रमाण पत्र में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
FIR lodged against two fraudsters in Raebareli : तहसील क्षेत्र के शेषपुर समोधा में संचालित जन सुविधा केंद्र पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले में बछरावां पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। फर्जी आईडी बनाने के दो आरोपियों को पुलिस ने शेषपुर समोधा से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कोतवाली प्रभारी बछरावां पंकज त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशुनपुर गांव निवासी अभिषेक और इंचौली गांव निवासी सत्यव्रत सिंह उर्फ राजा सिंह ने पूछताछ में बताया कि वे निवास प्रमाण पत्र के वास्तविक प्रारुप को कम्प्यूटर के वर्ड डाक्यूमेंट में फार्मेट तैयार करके आवेदन संख्या व प्रमाण पत्र संख्या को बदल कर जाली तरीके से दूसरा प्रमाण पत्र बना देते थे। मामले में दोनों के पास से दो एंड्रॉयड फोन, दो लैपटॉप चार्जर व डिजिटल मोहर भी बरामद किया गया है। फर्जी आईडी बनाने वाले दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इसके अतिरिक्त अभी छानबीन जारी है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर : सड़कों पर लगाई झाडू, पीले चावल देकर किया आमंत्रित
