Bareilly: मोहनपुर में युवक की गोली मारकर हत्या...पंचायत घर के सामने मिला खून से लथपथ शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर में गुरुवार की देर रात एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की पहचान बारादरी थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी संकित चौहान (25) के रूप में हुई।

थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी संकित चौहान का शव कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत घर के सामने पड़ा था। वहां से गुजर रहे रोहित नाम के एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास पड़े मोबाइल फोन को कब्जे में लिया। इसी दौरान मोबाइल फोन पर आई कॉल को उठाने पर पता चला कि संकित का भाई अंकित बोल रहा है। अंकित ने पुलिस को बताया कि उनका भाई नशे का आदी था और मेडिसिटी अस्पताल के सामने पराग डेयरी की दुकान पर काम करता था। 

वह रोजाना की तरह 11 बजे तक दुकान पर मौजूद था।  इसके बाद से उसका पता नहीं चला और उसके मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के सीने के बाईं तरफ गोली लगने जैसा निशान है और खून निकल रहा है। लग रहा है कि गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। हत्या की वजह और हत्यारों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

संबंधित समाचार