बस्ती: युवक की हत्या कर दूसरे गांव के सीवान मे फेंका शव, इलाके में सनसनी

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव को रैयल गांव के सिवान में फेंक दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के कौड़ी कोल गांव निवासी धु्रपचन्द्र चौधरी (22) की हत्या करके उसके शव को पास के गांव रैयल के सीवान मे फेंक दिया गया है।
मृतक की शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाये गये है तथा शरीर पर कुछ केमिकल जैसा कोई पदार्थ भी डाला गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पूछताछ मे परिजनों ने बताया है कि मृतक पिछले 24 घण्टे से लापता था और उसकी तलाश की जा रही थी। घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने निरीक्षण किया और घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित किया है।