पीलीभीत: ई-रिक्शा और कार की टक्कर, दो की मौत..आठ घायल
घुंघचिहाई, अमृत विचार: बंडा-मैगलगंज हाईवे पर कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में किशोरी और ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। जबकि अन्य सवारियों को चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे के चलते मौके पर भीड़ लगी रही।
घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर निवासी राजेंद्र (50) पुत्र लल्लू ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार शाम करीब पांच बजे सवारी लेकर पूरनपुर से ग्राम सिकराना की तरफ जा रहे थे। बंडा मैगलगंज हाईवे पर घुंघचिहाई थाना क्षेत्र में कसगंजा मोड़ के पास पहुंचते ही ई-रिक्शा की कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा पलट गया और चीख पुकार मच गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक राजेंद्र और उसमें सवार रुरिया सलेमपुर की रहने वाली शिखा (10) पुत्री छोटेलाल की मौत हो गई। जबकि छोटेलाल के परिवार के रितिक, नन्ही देवी, कलावती, सौम्या, घुघंचिहाई निवासी कुसुम, उनकी पौत्री निष्ठा, मीरगंज बरेली निवासी रेखा देवी समेत आठ लोग घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ लग गई। इसकी सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस आने में देरी हो गई। इस पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अपने वाहन से घायलों को पूरनपुर सीएचसी भिजवाया। कार और ई-रिक्शा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कार सवार लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: घर में घुसे बदमाशों ने की लूटपाट...युवती को मुंह में कपड़ा ठूंसकर बनाया बंधक
