प्रयागराज से लखनऊ आ रही वंदे भारत पर पत्थरबाजी, घटना की जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ : प्रयागराज से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके जाने की घटना की जांच शुरू हो गई है। घटना की जानकारी होते ही D.A.R.M. ने तत्काल RPF को इस मामले में एक्शन लेने का निर्देश दिया था। प्रयागराज से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर अटरामपुर-रामचौरा स्टेशन के बीच रविवार को पत्थर फेंकने वाले की तलाश आरपीएफ ने शुरू कर दी है। 

आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इस मामले में प्रयाग आरपीएफ ने मामला भी दर्ज कर लिया है। अटरामपुर-रामचौरा स्टेशन के बीच रविवार दोपहर 12.45 बजे कोच संख्या सी-1 पर पत्थर फेंका गया। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार सीट नंबर 25, 26 और 27 के विंडो के पास की घटना है। इस मामले को लेकर एक यात्री ने डीआरएम के एक्स पर पोस्ट किया था। बताया कि पत्थर से एक बच्ची को चोटें आई हैं।

ये भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : बिकरु कांड के आरोपी जयकांत वाजपेयी की दूसरी जमानत याचिका मंजूर

संबंधित समाचार