मुरादाबाद : बसों में ढो रहे अनाधिकृत तरीके से माल, निगम को लगा रहे चूना
पीतलनगरी डिपो की बसों के कर्मचारियों का हाल, मिली रकम का कर लेते हैं बंदरबांट
मुरादाबाद, अमृत विचार। पीतल नगरी डिपो पर रोडवेज की बसों के परिचालक यात्रियों को ले जाने के साथ ही अनाधिकृत तरीके से बिना बुकिंग किए माल ढो रहे हैं। बिना टिकट काटे मंजिल तक तय सामान पहुंचाकर परिचालक और चालक आपस में रकम बांट लेते हैं। इससे निगम प्रबंधन को हर महीने लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
रोडवेज की बसों में माल ले जाने के लिए चालक या परिचालक को मोबाइल नंबर देना होता है। बाकी सब काम बस में सामान कहां रखना है, कैसे पहुंचाना है यह सब तय हो जाता है। ऐसा नजारा सोमवार को पीतल नगरी डिपो पर बरेली डिपो की बस में दिखा। दोपहर एक बजे रोडवेज के एआरएम प्रेम सिंह अपने डिपो कार्यालय में नहीं थे। बसों में चढ़ने वाले यात्री अपना सामान लेकर चढ़ रहे थे। वहीं पीतल नगरी डिपो पर खड़ी बरेली डिपो की बस खाली थी। बस के परिचालक सीट पर बैठे थे। तभी एक निजी कंपनी का कर्मचारी माल के तीन बड़े-बड़े कार्टून लेकर बस में चढ़ा और चालक के केबिन में यात्रियों की सीट के आसपास अपने हिसाब से माल को रखने लगा। परिचालक फोन पर बात करने में लगे थे। माल सेट करने के बाद वह कर्मचारी परिचालक के पास पहुंचा और परिचालक ने उसे अपना मोबाइल नंबर तो दिया लेकिन सामान का कोई टिकट नहीं काटा। परिचालक से पूछने पर उसने अपना नाम हर्षित गुप्ता बताया। उसने बताया कि कर्मचारी को उसने अपना मोबाइल नंबर दे दिया है। बरेली में सामान पहुंचने पर उसका भुगतान हो जाएगा। परिचालक ने बताया कि इसमें चालक का भी हिस्सा भी होता है। रोडवेज की क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद ममता रानी ने कहा कि जिस डिपो पर यह सब हुआ है। वहां के एआरएम से मामले की जानकारी करेंगी।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: तेज रफ्तार कार की टक्कर से आईएफटीएम के छात्र की मौत...दूसरा घायल
