रामपुर: कॉलेज से लौट रहे छात्रों की बाइक को पिकअप ने मारी टक्कर, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहबाद, अमृत विचार। कॉलेज से एडमिशन लेकर लौट रहे बाइक सवार छात्र को पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौत हो गई। उसका दोस्त घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने के बाद मां अस्पताल पहुंची। शव को देखकर चीख पुकार मचा दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करैथी निवासी लाल सिंह का 20 वर्षीय बेटा अरविंद ने इस वर्ष इंटर पास किया है। अपने दोस्त अबू रेहान के साथ बाइक से बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने राम रतन सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज गया था। वहां से वापस आते समय तालिकाबाद गांव के निकट पीछे से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों लोग सड़क पर गिर गए। उसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

बाद में एबुलेंस से दोनों को सीएचसी लाया गया।अरविन्द  को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अबू रेहान की हालत गंभीर होने पर उसको अस्पताल में भर्ती कराया। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां अस्पताल पहुंची। जहां शव को देखकर अस्पताल में चीख पुकार मचा दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा है। बड़ा भाई पुलिस में तैनात है।

संबंधित समाचार