कासगंज: बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ऑटो पलटा...मासूम की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। अमांपुर क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में पांच महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि हादसे में ऑटो चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक को बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था।

ऑटो चालक प्रेम शंकर (30) पुत्र सर्वनाम निवासी नगला बरी ऑटो में सवारियों को बैठाकर अमांपुर से सिढ़पुरा जा रहा था। गांव मगथरा के समीप पहुंचने पर एक बाइक सवार सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया। ऑटो के पलटते ही उसमें मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

हादसे में घायल ऑटो चालक चालक प्रेम शंकर, उसमें सवार गीता (30) पत्नी देवेंद्र निवासी नगला बरी, उसकी  पांच माह की बेटी आकृति और अनीता (19) पुत्री राजपाल निवासी मगथरा गंभीर घायल हो गईं। सभी घायलों को अमांपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से गीता, अनीता और आकृति की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर मासूम आकृति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अन्य घायलों का इलाज जारी है।

संबंधित समाचार