रामपुर: ई-रिक्शा पलटने से चालक की मौत...परिवार में मचा कोहराम

रामपुर,अमृत विचार। ई-रिक्शा पलटने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंजाबनगर निवासी 35 वर्षीय सोहन लाल ई- रिक्शा चालक था। वह मंगलवार शाम को टाल से रिक्शा में गाडर लेकर पसियापुरा जा रहा थाकि अचानक से पहिया गड्ढे में आ जाने के कारण ई रिक्शा पलट गया। लोहे का गाडर उसके सिर में लग जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोहनलाल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।