पीलीभीत: पुराने सीवर टैंक से गैस के रिसाव से थे अंजान...बाप, बेटी और दामाद की गई जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान पिता-पुत्री और दामाद की मौत हो गई। पुराने सीवर टैंक से गैस का रिसाव होने पर दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई गई है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।

हादसा माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्राम सेल्हा में हुआ। गांव के ही प्रल्हाद मंडल (60) ने कुछ दिन पहले अपने घर के पास नया सीवर टैंक बनवाया था। पुराना टैंक छोटा पड़ने के कारण नए टैंक का निर्माण कराया गया था, जिसकी सफाई का काम चल रहा था।  बुधवार को प्रल्हाद मंडल अपनी पुत्री तनु विश्वास (32) और दामाद कार्तिक विश्वास (40) के साथ सफाई के लिए टैंक में उतरे। परिवार वालों के अनुसार सफाई के दौरान पास ही बने पुराने टैंक से गैस का रिसाव हो गया। गहराई अधिक होने के कारण तीनों नीचे ही बेसुध होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद प्रल्हाद की पत्नी मौके पर पहुंची तो तीनों को बेसुध देखकर शोर मचाया। 

ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पर रमनगरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कलीनगर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। तहसील प्रशासन की ओर से नियमानुसार सहायता दिलाने का आश्वासन दिलाया।  

तो पुराने टैंक का पाइप टूटने से हुआ गैस का रिसाव
सीवर टैंक में काम करते वक्त हुई पिता-पुत्री और दामाद की मौत के पीछे गैस का रिसाव होने को वजह माना जा रहा है। परिवार वालों के अनुसार वह दोपहर में दो बजे पड़ोस के गांव से मृतक दामाद और ससुर मजदूरी करके वापस आए थे। घर पहुंचने के बाद उन्होंने सोचा कि नए टैंक के प्लास्टर को पूरा कर लिया जाए। इस पर उनकी बेटी तनु भी मदद के लिए आ गई थी। टैंक में घुसने के बाद वह पुराने टैंक का पाइप खोल रहे थे। बताते हैं कि पाइप खोलते वक्त अचानक वह टूट गया। इसी के बाद गैस का रिसाव होने की आशंका जताई गई है।

संबंधित समाचार