अमृत विचार ने बरेली के मेधावियों को प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा
अमृत विचार समूह के चेयरमैन डॉ. केशव अग्रवाल बोले-इस कीमती वक्त को अपना जीवन संवारने में लगाएं विद्यार्थी
बरेली, अमृत विचार। अमृत विचार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा है। गुरुवार को स्वर्ण फॉर्म में आयोजित समारोह में अमृत विचार समूह के चेयरमैन डा. केशव अग्रवाल और सीओओ पार्थो कुनार ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट के साथ उपहार दिया। जीवन में सकारात्मक रहकर अच्छा और सफल इंसान बनने का संदेश दिया। अमृत विचार से पुरस्कार पाने वाले मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
अमृत विचार ने अखबार विक्रेता और एजेंट्स के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए ये समारोह रखा था। यहां विद्यार्थियों ने विभिन्न एक्टिविटीज में भाग लिया। छात्र-छात्राओं को प्रतिभा पुरस्कार देते हुए चेयरमैन डॉ. केशव अग्रवाल ने उन्हें बड़ी सीख दी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास करने वाले विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर फोकस करने को कहा। बेवजह मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी रखने की सलाह दी।

अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल के लिए कुछ वक्त निर्धारित कर दें। विद्यार्थियों के पास जी-जान लगाकर ज्ञान प्राप्त करने का ये सुनहरा मौका है। इसे सोशल मीडिया और रील्स के चक्कर में बर्बाद न करें। खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। इस दौरान उन्होंने अखबार विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि उनके बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अमृत विचार समूह हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।

अमृत विचार के सीओओ पार्थो कुनार ने विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनने का संदेश देते हुए कहा कि जीवन में सफलता और असफलता मिलती है। किसी परीक्षा में अंक ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होते। कड़ी मेहनत और संघर्ष से जीवन में हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। खूब पढ़ाई करें। सोशल मीडिया से दूरी बनाएं। माता-पिता की सलाह माने। अपनी संपूर्ण ऊर्जा ज्ञान हासिल करने में लगाएं।

समारोह में अमृत विचार बरेली के स्थानीय संपादक नवीन गुप्ता, प्रसार प्रबंधक अभय गुप्ता, आइटी हेड हरिओम गुप्ता, मार्केटिंग मैनेजर मयंक तिवारी, एचआर सतीष द्विवेदी, अकाउंट हेड सुबोध शर्मा, वितरक समाज के अध्यक्ष विमल पांडेय, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - Bareilly: वन संरक्षण में देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य बना यूपी-वन मंत्री
