यूपी : मौसम में उतार-चढ़ाव का है पाकिस्तानी कनेक्शन, IMD का अनुमान, 6 जून से थम जाएगा बारिश का सिलसिला

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज के बीच फिलहाल गर्मी का मौसम बीत रहा है। नौतपा बिना तपाये बीत गया, अब उमस बढ़ने की संभावना है। वहीं, पाकिस्तान से आने वाले विक्षोभ से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस बीच उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश और तेज हवा का असर देखने को मिला है। जिसकी वजह से मौसम सुहाना है। हालांकि मौसम विभाग ने अब मौसम के पूरी तरह से बदल जाने की संभावना प्रकट की है।

इधर, प्रदेश में 6 जून से बारिश का भी सिलसिला थम जाएगा। आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की माने तो अगले 6-7 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगर स्थानीय स्तर पर कोई विक्षोभ नहीं बनते हैं तो 12-13 जून को पाकिस्तान की ओर से नया विक्षोभ भाव डालेगा। इससे पहले तापमान बढ़ेगा लेकिन बाद में गिरावट आएगी।

दिल्ली में सुबह धूप खिली रही, वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में 

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह नौ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 138 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। CPCBके अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़े : प्लास्टिक प्रदूषण रोकने का संकल्प, विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी में अलग-अलग जगहों पर किया आयोजन

संबंधित समाचार