देवरिया: कोर्ट परिसर से फरार कैदी और लापरवाह सिपाही पर मुकदमा दर्ज
देवरिया। देवरिया जिला कारागार से अदालत में पेशी पर लाये गये एक कैदी के पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले में बृहस्पतिवार की रात भागे हुए कैदी और लापरवाही बरतने के आरोपी एक सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बृहस्पतिवार को दुष्कर्म के मामले में आरोपी कुशीनगर जिले के हाटा निवासी शिवा बांसफोड़ को देवरिया जिला कारागार से पुलिस हिरासत में अदालत में पेशी के लिए लाया गया था।
इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर अदालत परिसर से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पेशी ड्यूटी प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय की तहरीर पर शिवा बांसफोड़ के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसके अलावा उसकी अभिरक्षा में तैनात सिपाही कृष्ण राम के खिलाफ भी लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें:-UP परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: पंजीकरण में विलम्ब के कारण 25 ऑटोमोबाइल डीलरों के लाइसेंस किए निलंबित
