कासगंज : लोडर वाहन की टक्कर से ऑटो सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज-अलीगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा

कासगंज, अमृत विचार। लोडर वाहन की टक्कर से ऑटो सवार की मौत हो गई। जिससे उसमें सवार युवक की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अलीगढ़ के थाना क्षेत्र दादों के गांव मोहम्मदपुर निवासी जयप्रकाश (45) पुत्र कुमरपाल गुरुवार की रात्रि लगभग एक बजे ऑटो से कासगंज आ रहा था। कस्बा बिलराम के समीप एक लोडर वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार जयप्रकाश गंभीर घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा करने की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। उसकी मौत से उसके पांच बच्चे बड़ी बेटी नीलम उम्र 15 वर्ष, बेटा देवेंद्र उम्र 13 वर्ष, बेटी पूनम उम्र 10 वर्ष, बेटा धर्मपाल आठ वर्ष, बेटी संगीता 5 वर्ष के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी राम बेटी व अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल है। ढोलना थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज हो गया है। चालक और वहां पुलिस के कब्जे में है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नालों पर लगवाए गए पर्दों के पीछे छिपी सफाई की हकीकत...बदतर बनें हालात

संबंधित समाचार