लखीमपुर खीरी : पति और बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाकर दुल्हन नगदी-जेवर लेकर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पहली पत्नी की मौत के बाद पीड़ित ने की थी दूसरी शादी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के एक गांव में हफ्ते भर पहले दुल्हन बनकर घर आई महिला ने गुरुवार की रात अपने पति व उसके तीन बच्चों को खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और घर में रखी नगदी और सारे जेवर लेकर भाग निकली। परिवार के लोग महिला की तलाश में जुटे हैं। अभी घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी है।

गंव मुड़िया खुर्द निवासी राजेंद्र प्रसाद लोधी की पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। उसके पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं। बताया जाता है कि राजेंद्र ने गांव की ही किसी परिचित महिला के सहयोग से एक सप्ताह पहले लखीमपुर निवासी एक महिला के साथ शादी की और उसे घर ले आया था। तभी से महिला दुल्हन बनकर रह रही थी। गुरुवार की रात महिला ने अपने पति और तीनों बच्चों को खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जब चारों बेसुध हो गए। तब वह  घर में रखी नकदी व जेवर लेकर भाग निकली।  घर के लोग जब सुबह सोकर जगे तो पत्नी घर में नहीं मिली। घर में रखी नगदी और जेवर भी गायब मिले। यह देख परिवार वालों के होश उड़ गए। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद महिला की तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। परिजन दुल्हन की तलाश कर रहे हैं। दुल्हन के फरार होने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : कलुआपुर गांव के बाहर बाग में पड़ी मिली सरकारी आपूर्ति की दवाएं

संबंधित समाचार