बेरोजगारी और शिक्षा के निजीकरण से PDA युवाओं का भविष्य अधर में, IMA महापंचायत में आरक्षण, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा
बरेली, अमृत विचार : कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अनुराग यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा का निजीकरण पीडीए वर्ग के युवाओं को पीछे ले जा रहा है। महिला सुरक्षा, आरक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इसको लेकर उदासीनता बरती जा रही है। उन्हाेंने यह बातें शुक्रवार की रात आईएमए हाल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अनीस बेग की ओर से आयोजित की गई पीडीए की महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
महापंचायत में युवाओं की भागीदारी को देखकर कहा कि समाजवादी विचारधारा के समर्थन में बदलाव का संकेत है। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बूथ स्तर तक जन जागरूकता अभियान चलाएं। घर-घर तक पीडीए की आवाज पहुंचाएं, जिससे सामाजिक न्याय और समानता की नींव को मजबूत किया जा सके।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेता डॉ. अनीस बेग ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन हो रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं भी इन वर्गों से दूर की जा रही हैं। अंत में प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें कहा गया कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पीडीए वर्ग की आवाज को निर्णायक बनाया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश पाल, समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव, रणवीर सिंह जाटव, महिला सभा की अध्यक्ष स्मिता यादव, राजेश्वरी यादव, श्यामवीर सिंह यादव, सुभाष चंद्र गुर्जर, जितेंद्र मुंडे, राम सेवक प्रजापति, संजीव कश्यप, सम्राट अनुज मौर्य, नीटू कश्यप, रमेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
उधर, इससे पहले जोन 3 और 4 में सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक कर कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अनुराग पटेल ने बूथ प्रबंधन पर जोर दिया। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि जनता भाजपा की साजिशों को समझ चुकी है। इस दाैरान महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, जोन प्रभारी समयुन खान, मो. वसीम, संजय वर्मा, नाजिम कुरैशी, धीरज, पार्षद सनी मिर्जा, पूर्व पार्षद फिरदौस अंजुम मौजूद रहे। प्रभारी ने पार्टी कार्यालय पर प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और उनके विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठक की। सोशल मीडिया की टीम बनाकर महानगर संगठन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेः Lucknow: STF का बड़ा एक्शन, कछुआ तस्कर को दबोचा, 102 कछुए बरामद
