आजमगढ़: दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, 17 गिरफ्तार, 58 के विरुद्ध मुकदमा

आजमगढ़: दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, 17 गिरफ्तार, 58 के विरुद्ध मुकदमा

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ जिले में दो पक्षों के भिड़ंत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले को लेकर शनिवार को आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में 25 नामजद और 33 अज्ञात के ​खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर आज 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस ने दावा किया है की स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में शुक्रवार की देर रात उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब एक पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। 

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव के दौरान बरदह थान के थानाध्यक्ष सहित कुल छह पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गत पांच जून को बारात में डीजे को लेकर हुआ विवाद शुक्रवार की देर रात हिंसक रूप ले लिया। 

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में पांच जून को बारात आई थी। उस रात डीजे को लेकर बर्रा गांव के ही दो पक्षों में मारपीट हो गई. बाद में पंचायत कराकर मामला रफा-दफा कर दिया गया था। पुलिस के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव के सोनू राजभर बीती रात अपने जीजा सूर्यभान राजभर, गांव के प्रमोद राजभर, राना राजभर और अजय राजभर के साथ अपनी गाड़ी से चकवा बाजार से घर लौट रहे थे। 

मनकू राजभर के घर के पास पहले राम आसरे राजभर के घर आई बारात में हुए विवाद को लेकर, गांव के ही शिवा राजभर, शुभम, विकास, सूरज, शिवमूरत, संगम, मनकू की पत्नी और तीन अज्ञात व्यक्तियों ने सड़क पर लकड़ी का बल्ली लगाकर उनकी गाड़ी रोक दी और मना करने के बाद भी हमलावरों ने लाठी-डंडों और ईंटों से गाड़ी पर हमला किया। 

बर्रा गांव निवासी राममिलन ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। गांव के कुछ लोगों ने पीआरवी की गाड़ी को रोक दिया,जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। मौके पर मौजूद शिव राजभर शुभम, विकास के पक्ष के कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर फेंककर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां ग्रामीणों इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर पथराव कर हमला कर दिया। 

इस हमले में थानाध्यक्ष सहित कुल छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का संज्ञान लिया तथा दोषियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर आज कार्रवाई की जिसमें 17 लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

ताजा समाचार

Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक 
सौरव गांगुली का नाम लेकर लॉर्ड्स में मैच जीता इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा 
आतंकी कृत्य के दोषी गुलाम मोहम्मद भट को समय पूर्व रिहाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
CM योगी के सचिव अमित सिंह को मिला केंद्र में सेवा विस्तार, 2027 तक देते रहेंगे सेवाएं
लखनऊ में बारिश के बाद विद्युत पोल गिरने से स्कूल की बिजली सप्लाई ठप, छात्र परेशान