रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी आज, अमिताभ बच्चन समेत ये दिग्गज नेता और कलाकार होंगे शामिल
6.png)
लखनऊ, अमृत विचारः भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की आज इंगेजमेंट है। लखनऊ के 5 स्टार होटल द सेंट्रम में रविवार, 8 जून 2025 को दोनो संगाई कर एक प्यारे से रिश्ते में बंध जाएंगे। इस भव्य आयोजन में 300 से अधिक वीवीआईपी शामिल होंगे। देश और उत्तर प्रदेश की कई प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।
सगाई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और जया बच्चन जैसी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा सांसद इकरा हसन और कई केंद्रीय मंत्रियों के भी मौजूद रहने की खबर है। वहीं पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल लखनऊ पहुंच गए हैं।
रिंग सेरेमनी के लिए होटल में 15 कमरे बुक किए गए हैं। इनमें से 5 कमरे रिंकू के दोस्तों के लिए रिजर्व किए गए हैं। 300 मेहमानों को स्पेशल पास से एंट्री दी जाएगी। इसके लिए पास में बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगा है।
सगाई से पहले बंगले में शिफ्ट हुआ परिवार
सगाई से पहले रिंकू सिंह का परिवार उनके अलीगढ़ के महुआ खेड़ा में स्थित 3.5 करोड़ रुपये के आलीशान बंगले में शिफ्ट हो चुका है। क्रिकेट कमाई से रिंकू ने इस बंगले को खरीदा था, जहां उनके माता-पिता, बहन और भाई रह रहे हैं। शादी के बाद प्रिया सरोज भी इसी बंगले में रहेंगी।
क्रिकेट से सियासत तक का सफर
2023 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के मारकर रिंकू सिंह रातोंरात क्रिकेट जगत के सितारे बन गए। अब वह जौनपुर के प्रमुख राजनीतिक परिवार से नाता जोड़ रहे हैं।
पिता ने छोड़ा गैस सिलेंडर का काम
रिंकू अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत होते ही सबसे पहले अपने पिता खानचंद को गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम छोड़वा दिया। इसके साथ ही उन्होंने पिछले 25 साल से रह रहे सर्वेंट क्वार्टर को भी छोड़कर अब नए बंगले में रहना शुरू कर दिया है।
18 नवंबर को वाराणसी में होगी शादी
जौनपुर की मछलीशहर सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई 8 जून को लखनऊ में होगी। दोनों की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में होगी। इस समारोह में क्रिकेट सितारे, बॉलीवुड हस्तियां और उद्योगपति शामिल होंगे।
यह भी पढ़ेः 'हाफिज अब्दुर रऊफ आतंकवादी नहीं बल्कि सभी...’, अमेरिका पहुंच कर अनाप-शनाप बोल रहे बिलावल भुट्टो