कानपुर देहात: मुठभेड़ में चेन स्नेचिंग आरोपी घायल, बाल अपचारी सहित दो गिरफ्तार

कानपुर देहात: मुठभेड़ में चेन स्नेचिंग आरोपी घायल, बाल अपचारी सहित दो गिरफ्तार

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के रूरा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस और चेन स्नेचिंग के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी बाल अपचारी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार,गत पांच जून को रूरा कस्बा स्थित मोहल्ला रामनगर निवासी बालेस्टर सिंह के साथ दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा चेन स्नेचिंग की गई थी।

इस मामले में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दो व्यक्ति सराय गढ़ेवा अंडरपास के पास मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अंकित सिंह (पुत्र नवल सिंह, निवासी ग्राम नुनारी, थाना डेरापुर) के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा भेजा गया।

घटना में शामिल दूसरे आरोपी बाल अपचारी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के कब्जे से दो तमंचा, तीन खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं लूटी गई चेन के एवज में प्राप्त 12,060 नकद बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने पांच जून को रामनगर में एक वृद्ध व्यक्ति से सोने की चेन छीनी थी।

इस वारदात की साजिश मोहल्ला रामनगर निवासी ध्रुवराज सिंह पुत्र सुधीर सिंह तोमर एवं सिन्टू यादव पुत्र राजेश यादव ने रची थी। चेन लूटने के बाद उसे ध्रुवराज सिंह ने अपने पास रख लिया और दोनों आरोपियों को 15-15 हजार रुपये दिए थे। पुलिस ने बताया कि नामजद दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

जोफ्रा आर्चर ने की दमदार वापसी, कहा- कीबोर्ड योद्धाओं को चुप कराकर बहुत खुश हूं
हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार विद्युत जामवाल, इस फिल्म से दिखाएंगे अपनी 'फाइटिंग’ शैली का दमखम 
नोएडा हादसा : करंट लगने से झुलसा बच्चा, काटने पड़े हाथ, एसडीओ, जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर चार्जशीट : दो संगीन आरोप में यूपी सरकार ने की कार्रवाई
एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर