संयुक्त चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही : घायल के पेट पर ग्लूकोज बोतल रख चढ़ाते रहे ड्रिप, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Video of Health Department's negligence goes viral : संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां सड़क दुर्घटना में घायल को भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने मरीज का प्राथमिक उपचार किया और ग्लूकोज की बोतल लगाई। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ग्लूकोज बोतल के लिए स्टैंड का इंतजाम नहीं किया। बोतल को मरीज की कमर पर ही रख दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वीडियो की अमृत विचार पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल अयोध्या प्रसाद (50) को संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती तो कर लिया गया। लेकिन, अयोध्या प्रसाद के साथ मौजूद राज प्रकाश ने बताया कि वह रामनगर के लोहटी पसाई मोती पुरवा के रहने वाले हैं। वह दवा लेने अस्पताल जा रहे थे। बदोसराय के पास एक वाहन सामने आ गया। इससे बाइक पर ब्रेक लगानी पड़ी। संतुलन बिगड़ा और बाइक गिर गई। गिरने से अयोध्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिरौली गौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर ने टांके लगाने के बाद ग्लूकोज चढ़ाना शुरू किया, लेकिन, बोतल को स्टैंड की बजाय मरीज की कमर पर रख दिया। परिजन बेड और स्ट्रेचर की तलाश में भटकते रहे।

लेकिन, काफी देर तक उन्हें वह भी नसीब नहीं हुआ। घटना से परिजनों में आक्रोश फैल गया। अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों ने भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच और जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वॉइस मामले में बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वास्तविकता की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ : क्रिकेट खेलने के विवाद के बीच पुलिस पर पथराव, 34 गिरफ्तार

संबंधित समाचार