Lucknow: छह पीएचसी पर बनेंगे कोल्ड चेन सेंटर, आसानी से होगा टीकाकरण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर कोल्ड चेन सेंटर बनाए जाएंगे। इससे गर्भवती और बच्चों को टीकाकरण के लिए दूर के सरकारी अस्पतालों या केंद्रों पर भटकना नहीं पड़ेगा। ज्यादातर पीएचसी पर सामान भी पहुंचा दिया गया है। उम्मीद है कि इसी माह से सेंटर शुरू हो जाएंगे।

सीएचसी, पीएचसी पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को वृहद रूप से किया जाता है। एक पीएचसी पर रोजाना 50 से 70 मरीज पहुंचते हैं। इनमें 10 से 15 गर्भवती और बच्चे हाेते हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि छह नई पीएचसी पर कोल्ड चेन सेंटर बनाए जा रहे हैं। प्रस्ताव को हरी झंडी मिल चुकी है। कुछ सामान भी पीएचसी पहुंचा दिया गया है।

इन छह पीएचसी में गोमती नगर उजरियांव, जानकीपुरम, निगोहां, किला मोहम्मदी, पूरब गांव बेहटा, नीलमथा शामिल हैं। अभी तक इन पीएचसी पर कोल्ड चेन की कोई व्यवस्था नहीं थी। अभी तक इन पीएचसी पर कोल्ड चेन बनाए रखने में थोड़ी असुविधा होती थी। ऐसे में ज्यादातर इन पीएचसी के गर्भवती, बच्चों को दूर दराज दूसरी सीएचसी, पीएचसी या सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए जाना पड़ता रहा है। अब उन्हें नजदीक में ही टीका लगने की सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ेः राजा-सोनम केस में जानें कब-क्या हुआ? मेघालय में पति की हत्या कराने के बाद यूपी भागी पत्नी! देखे पूरी Details

संबंधित समाचार