सुलतानपुर: हरौरा में शॉर्ट सर्किट से जूते-चप्पल की दुकान में भयंकर आग, 15 लाख का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

धनपतगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के हरौरा बाजार में रविवार की आधी रात शॉर्ट सर्किट से जूता-चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो बाइक सहित लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की दो गाड़ियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे से अधिक समय लग गया।

कस्बा निवासी आशीष दीक्षित की "सोनू शू पैलेस" नाम से दुकान उनके आवासीय मकान के अगले हिस्से में स्थित थी। रविवार की शाम वह दुकान बंद कर खाटू श्याम के दर्शन के लिए बाहर गए थे, जबकि उनका परिवार मकान के ऊपरी हिस्से में सो रहा था। रात करीब 12 बजे अचानक दुकान से धुआं निकलता देख परिवार के सदस्य घबरा गए।

cats

जब तक वे कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बाहर निकलने का रास्ता भी आग की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार के सदस्यों को पड़ोसी की छत के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला गया।  मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस अग्निकांड में दुकान में रखे करीब 5 लाख रुपये मूल्य के जूते-चप्पल, दो बाइक, एक साइकिल, एक बेड, कीमती कपड़े और बर्तन पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रतिष्ठान मालिक आशीष दीक्षित के अनुसार कुल मिलाकर उन्हें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना से पूरे कस्बे में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ें:-मुंबई में बड़ा हादसा: मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन से गिरे यात्री, पांच की मौत, कई अन्य घायल

संबंधित समाचार