सशक्त प्रयासों से MSME से जुड़ी समस्याओं का कराएंगे समाधान, बोले IIA के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष
बरेली, अमृत विचार: आईआईए के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि वह संस्था को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। संस्था के साथ 38 सालों का सफर है। इस सफर को आप सभी के सहयोग से और यादगार बनाने की कोशिश रहेगी। उद्योगों को बढ़ावा देने की प्राथमिकता रहेगी। उद्यमियों की समस्याओं के निदान के लिए हर स्तर पर पूरी मजबूती के साथ प्रयास करेंगे। भरोसा दिलाते हैं कि उद्यमियों की समस्या हमारी चिंता रहेगी।
उन्होंने ये बातें सोमवार रात सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गांधी उद्यान स्थित एक होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहीं। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उद्यमियों का दर्द और उनकी समस्या से भलीभांति वाकिफ हैं। हर चुनौतियों से पार पाने की कोशिश करेंगे।
इस मौके पर चैंबर के अध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि बरेली उद्योग जगत के लिए इससे बड़ा गौरवशाली क्षण और क्या होगा, जब हम सबके बीच से निकलकर अत्यंत प्रतिभाशाली, मेहनती और कर्मठ उद्योगपति दिनेश गोयल को आईआईए में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है। बोले कि यह हमारी संस्था के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है कि वह चैंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बरेली के उद्योगों के विकास के लिए कई कार्य किए।
संस्था के सचिव अल्पित अग्रवाल ने कहा कि सभी को उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा भरोसा है कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई अच्छे कार्य होंगे। पूर्व अध्यक्ष सुरेश सुंदरानी ने कहा कि बरेली के औद्योगिक जगत के लिए यह गर्व का विषय है। संस्था के उपाध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उन्हें अब पूरी उम्मीद है कि एमएसएमई की समस्याओं के निस्तारण के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा। संस्था के वरिष्ठ सदस्य एसके सिंह ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। मेहनत और लगन से किया जाने वाला कोई भी काम व्यर्थ नहीं जाता। राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र सजल गोयल ने इस उपलब्धि को बरेली के साथ ही राज्य के उद्योगों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया।
संस्था के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अभिनव अग्रवाल ने कहा कि दिनेश गोयल के आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होना बरेली के औद्योगिक जगत के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।वह औद्योगिक विकास के साथ ही अब एमएसएमई से संबंधित समस्याओं को सरकार के सहयोग से समाधान कराने में अहम भूमिका निभाएंगे। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।
पूर्व अध्यक्ष किशोर कटरू, वीएस अग्रवाल, रवि अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, राज गोयल, अजय शुक्ला, नीरज गोयल, शेखर अग्रवाल, उन्मुक्त सम्भव शील, अभिनव कटरू, अभिषेक कटरू, तनुज भसीन, रवि शर्मा, रविन्दर रायजादा, राजेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, आलोक कुमार, पार्थो कुनार, भावेश कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- कौशांबी में दोनों उप मुख्यमंत्री समाज को आपस में लड़वा रहे
