कानपुर: दक्षिण में सरायमीता के 20 हजार लोग पी रहे जहरीला पानी, कांग्रेसियों ने डीएम को सौंप ज्ञापन
जिलाधिकारी ने जल निगम अधिकारियों से समस्या हल करने के निर्देश दिए

कानपुर, अमृत विचार। इतनी भीषण गर्मी में कानपुर दक्षिण के सरायमीता क्षेत्र के लगभग 20,000 लोग जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं। जिलाधिकारी कानपुर नगर जीतेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कानपुर महानगर कांग्रेस ने ये आरोप लगाए। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने तुरंत जल निगम अधिकारी से बात करके समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, अनवीश सलूजा, ज्ञानेंद्र अवस्थी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कानपुर नगर से मुलाकात की और कानपुर दक्षिण के सरायमीता क्षेत्र के लोगों के पानी की समस्या दूर करने की मांग की।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सरायमीता क्षेत्र का भूगर्भ जल केमिकल युक्त जहरीला है और लोगों को साफ पानी का कोई स्रोत ही नहीं है।कई सालों से पाइप लाइन कागजों में डलती दिख रही है लेकिन जमीनी हकीकत शून्य है। क्षेत्रीय लोग जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुधार नहीं है।
महानगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ये भाजपा के 11 साल की उपलब्धि है जिसमें हजारों लोग जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं, इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल जल निगम के अधिकारियों के बात की और समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। रमणीक चतुर्वेदी, नरेंद्र चंचल,मोनू ,हरिराम कटियार, सरायमीता के पीड़ित क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।