CM योगी ने की PM मोदी के 11 साल के कार्यकाल की सराहना, कहा- बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विकास बढ़ाता है आत्मविश्वास

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दशक को “बुनियादी ढांचे में क्रांति” का वह दशक करार दिया, जिसने देश को नया आकार दिया और एक विकसित भारत की नींव रखी। 

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, मुख्यमंत्री ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में भारत के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विकास हमें गर्व और आत्मविश्वास से भर देता है।'' 

उन्होंने कहा, ''विगत एक दशक में हमने विश्व स्तरीय सड़कें, रेलवे, हवाई अड्डे और अत्याधुनिक स्मार्ट शहर बनाए हैं। भारतमाला, वंदे भारत ट्रेन, अटल सुरंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी परियोजनाएं सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की एक बुलंद झांकी हैं।'' 

उन्होंने कहा,'' नागरिक सुविधाओं में क्रांतिकारी वृद्धि के वाहक इन सृजनकारी वर्षों में न केवल देश की तस्वीर बदली है, बल्कि 'विकसित भारत' की आधारशिला भी मजबूत हुई है। 'समृद्ध भारत-सशक्त भारत' के निर्माण में अनेक स्वर्णिम अध्यायों को जोड़ने वाले 11 क्रांतिकारी वर्षों के शिल्पकार प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन!''

यह भी पढ़ेः Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने प्लान-A के साथ प्लान-B भी किया था तैयार, जानें क्या बोले हत्यारोपी

संबंधित समाचार