रामपुर : पत्नी को दिया तीन तलाक, विरोध करने पर मारपीट
पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला अजीम नगर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव का है। गांव निवासी एक युवती की शादी 2 वर्ष पहले पड़ोस के ही युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के विवाहिता के साथ मारपीट करते थे। एक माह पूर्व आरोपियों ने विवाहित और उसकी छोटी बहन के साथ मारपीट की थी। विवाहिता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन दोनों में समझौते के बाद विवाहिता फिर से अपनी ससुराल चली गई थी। सोमवार शाम ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर दी। विरोध करने पर पति ने तीन तलाक देकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस दौरान आरोपियों ने विवाहिता के भाइयों से भी मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति मोहम्मद वसीम ससुर मुनव्वर अली एवं सास परवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कर्म पाल सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विवाहिता एवं उसके भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
मारपीट करने में तीन पर रिपोर्ट
कोतवाली क्षेत्र के ज्योहरा निवासी विशेष कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार को वह अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था। रास्ते में गांव निवासी साबिर की लड़की को मोटरसाइकिल की टक्कर लग गई। आरोप है कि साबिर उसका भाई जावेद और आसिक ने उसके पिता को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट की। जिससे उसके पिता घायल हो गए। उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की। जाति सूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
