पीलीभीत: तेज रफ्तार कार ने ली बालक की जान, परिवार में मचा कोहराम
गजरौला, अमृत विचार। कार की टक्कर से दस साल के बच्चे की मैत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गजरौला थाना क्षेत्र के माला कॉलोनी के रहने वाले अजय मजदूरी करते हैं। उनका दस वर्षीय पुत्र दिनेश विश्वास बुधवार दोपहर 12 बजे गांव के ही अन्य बच्चों के साथ माला स्टेशन के नजदीक खेल रहा था। इस बीच रिछौला की तरफ जा रही कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मासूम उछलकर काफी दूर जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार लेकर मौके से भाग गया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा। एसओ जगदीप मलिक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: मोबाइल चलाते वक्त बार-बार आई राज्यमंत्री की पोस्ट तो श्रमिक ने कर दिया आपत्तिजनक कमेंट...अब फंसा
