लखीमपुर खीरी : संदिग्ध अवस्था में गन्ने के खेत में मिला अधेड़ का शव
बुधवार को परसपुर साढू के घर भंडारे में शामिल होने गया था अधेड़
महंगापुर, अमृत विचार। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गांव महंगापुर कालोनी चक मार्ग स्थित एक गन्ने के खेत में गुरुवार को 50 वर्षीय ग्रामीण का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वह बुधवार को अपने साढ़ू के घर पर आयोजित रामायण पाठ और भंडारा में शामिल होने गया था। परिवार वालों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मरौचा निवासी अजय उर्फ़ बुद्धू (50) बुधवार शाम संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गांव परसपुर निवासी अपने साढू रामसागर के घर रामायण व भंडारे में शामिल होने गए थे। परिजनों के अनुसार वह रिस्तेदारी में भंडारे में शामिल होकर रात 8 बजे घर के लिए निकल लिए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। गुरुवार शाम करीब चार बजे कुछ रिश्तेदारों ने उनकी बाइक चकमार्ग पर खड़ी देखी तो इसकी सूचना परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब खेत खंगाला तो गन्ने के खेत में उनका शव बरामद हुआ। शव देख परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह परसपुर चौकी प्रभारी मेघनाथ यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों के मुताबिक मृतक के शव पर चोट के निशान और फफोले पाए गए हैं। मृतक के शरीर पर महिला के वस्त्र का नग व जेब से मिले मोबाइल की लास्ट काल के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : पीएम मोदी के नेतृत्व में महाशक्ति बनकर उभरेगा भारत
