रामपुर: बारिश से कपड़े बचाने छत पर गई थी महिला...आकशीय बिजली गिरने से मौत
बिलासपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव सिकरौरा में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया । घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
सिकरौरा गांव निवासी दिनेश कुमार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। गृहस्वामी के अनुसार शुक्रवार को सुबह वह मजदूरी के लिए गया था। जबकि घर पर उसकी पत्नी किरन देवी और पुत्रवधू मीनाक्षी मौजूद थी। परिजनों ने बताया कि सुबह बारिश आने पर किरन देवी करीब नौ बजे छत पर पड़े कपड़े तथा घरेलू सामान उतारने के लिए गई थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। जिससे घर में शोर-शराबे मच गया शोर की सूचना पर पास-पड़ोसियों समेत ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह बाजवा और अनेक ग्रामीणों की भारी भीड़ घर पर एकत्र हो गई।
जिसके उपरान्त परिवार वाले महिला को उपचार के लिए रूद्रपुर उत्तराखंड स्थित अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया जिस पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर उपनिरीक्षक संजय कुमार तेवतिया एवं राजस्व कर्मी मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतका अपने पीछे तीन पुत्र समेत भरापूरा परिवार छोड़ गई है।
