संभल: सिरसी में ग्राम समाज की जमीन पर बनीं 12 दुकानें कीं जमींदोज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

संभल, अमृत विचार। नगर पंचायत सिरसी में गुरुवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बड़ी कार्रवाई की। संभल मुरादाबाद मार्ग के किनारे ग्राम समाज की भूमि पर बनी 12 दुकानों को जमींदोज करा दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

सिरसी में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर दादा मखदूम की मजार के पास ग्राम समाज की भूमि 0.105 हेक्टेयर भूमि पर लोगों ने कब्जा कर सालों पहले 12 दुकानें बना कारोबार कर रहे थे लेकिन प्रशासनिक स्तर पर जमीन से कब्जा हटवाने की कवायद भी चल रही थी। इन दुकानों को लेकर तहसीलदार की अदालत में धारा 64 के मुकदमा चला जिसमें वर्ष 2024 में बेदखली का आदेश जारी हुआ था। 

इसके बाद प्रशासन की ओर से दुकानदारों को नोटिस दिए गए। कहा गया कि निर्धारित समय में दुकानें खाली कर दी जाएं लेकिन दुकानदारों ने सुध नहीं ली। गुरुवार को ग्राम समाज की भूमि पर बनीं दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई के लिए तहसीलदार धीरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहर, नायब तहसीलदार बबलू कुमार, कानूनगो रजनीश कुमार, विजयपाल सिंह, लेखपाल अमित कुमार, मुकेश यादव, राहुल धारीवाल के साथ ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने जेसीबी भी मंगवा ली। इसके बाद दुकानों को ध्वस्त करने की बात कही गई तो दुकानदारों में खलबली मच गई।

दुकानदार सामान निकालकर दुकानों को खाली करने में जुट गए। तब तक मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। जिसके बाद बुलडोजर ने एक के बाद एक सभी 12 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। नायब तहसीलदार सतेंद्र चाहर ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय में चले धारा 64 के मुकदमे में बेदखली का आदेश हुआ था। नोटिस प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद 12 दुकानों को ध्वस्त कराने की कार्रवाई की गई है।

घंटों रही खलबली, दुकानें खाली करने का मिला मौका
लोगों को पता चला कि दुकानों पर कार्रवाई होनी है तो चर्चा के साथ ही खलबली का माहौल बन गया। दुकानदार भी दुकानों से सामान निकालने में जुट गए। प्रशासन की टीम ने दुकानदारों को सामान निकालने का मौका दिया। इस हालत में जैसे ही दुकान खाली की जाती रही, वैसे ही बुलडोजर ने उसे ध्वस्त करना शुरू किया। प्रशासन की कार्रवाई को लेकर दिनभर लोग चर्चा करते रहे।

बहजोई मंडी समिति में हटाया गया अतिक्रमण
बहजोई,अमृत विचार: बहजोई की मंडी समिति में अवैध रूप से बने गोदाम तथा दुकानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोजर चला। अतिक्रमण हटाओ अभियान का व्यापारियों ने विरोध किया। एसडीएम से व्यापारियों की नोकझोंक भी हुई।

एसडीएम चंदौसी विनय कुमार मिश्रा मंडी सचिव मोहित फौजदार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहुंचे। टीम ने अतिक्रमण हटाना प्रारंभ किया तो व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई नोटिस नहीं दिया गया है। जिस पर एसडीएम ने कहा कि सभी अतिक्रमण करने वालों को मंडी की ओर से पहले से ही नोटिस दे दिए गए हैं तभी यह अभियान चल रहा है। 

अतिक्रमण की जद में आए बड़े व्यापारियों के गोदाम पर बुलडोजर चला तो वही छोटी-छोटी चाय की दुकानों को भी ध्वस्त किया गया। व्यापारियों ने एसडीएम से 3 दिन का समय अपने गोदाम तथा दुकान हटाने के लिए मांगा लेकिन एसडीएम ने साफ मना कर दिया। कुछ व्यापारी खुद ही अतिक्रमण हटाते हुए नजर आए। एसडीएम ने बताया कि जब तक मंडी समिति से अतिक्रमण खत्म नहीं होगा। तब तक यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

संबंधित समाचार