Bareilly: सालों से जमे 20 सचिवों का तबादला...जानिए कौन कहां भेजा गया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। ब्लॉकों में लंबे समय से तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों (सचिवों) का शुक्रवार को तबादला कर दिया गया है। सचिवों में कोई एक ही जगह पर तीन साल तो कोई पांच से आठ साल से तैनात था।

डीडीओ दिनेश कुमार ने बिथरी चैनपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकार अजय वंश को भुता, अजय कुमार को शेरगढ़ से रामनगर, राजीव सिंह को भदपुरा से नवाबगंज, अतुल सक्सेना को फतेहगंज पश्चिमी से भोजीपुरा, ब्रजेश कुमार को भुता से भदपुरा, ओमेंद्र कुमार को बहेड़ी से मीरगंज, पीयूष कांत गौतम को मीरगंज से फतेहगंज पश्चिमी, सुरेंद्र पाल को भुता से मझगवां, स्वेता को फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज, विजय सिंह को फरीदपुर से भुता, विश्वजीत सिंह को आलमपुर जाफराबाद से क्यारा ब्लॉक में नई तैनाती दी है।

 इसी तरह से डीपीआरओ कमल किशोर ने ग्राम पंचायत अधिकारी मो. अमजद को नवाबगंज से दमखोदा, इमरान अली को फरीदपुर से भुता, शिखर गुप्ता को बिथरी चैनपुर से भोजीपुरा, अजय कुमार को मझगवां से आलमपुर जाफराबाद, गजेंद्र पाल को मीरगंज से बिथरी चैनपुर, काजल को नवाबगंज से भोजीपुरा, राहुल राना को शेरगढ़ से फतेहगंज पश्चिमी, शेर सिंह को फतेहगंज पश्चिमी से क्यारा और पुष्पेंद्र सिंह को नवाबगंज से शेरगढ़ ब्लॉक नई तैनाती दी गई है।

सहायक विकास अधिकारी डीपीआरओ कार्यालय से संबद्ध
डीपीआरओ कमल किशोर ने आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी रामकुमार उपाध्याय के 30 जून को सेवानिवृत्त होने की वजह से अपने कार्यालय में संबद्ध कर लिया है। इसके अलावा सहायक विकास अधिकारी शशांक सक्सेना की प्रशासनिक आधार पर भोजीपुरा से आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक में तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें-Bareilly: पाकिस्तानी फरहत ने खूब लूटा सरकारी राशन का मजा...बनाया फर्जी आधार कार्ड

संबंधित समाचार