गर्मी से मचा हाहाकार: हमीरपुर में हीटवेव से तीन और मौतें, 24 घंटे के अंदर मरने वालों की संख्या हुई पांच

गर्मी से मचा हाहाकार: हमीरपुर में हीटवेव से तीन और मौतें, 24 घंटे के अंदर मरने वालों की संख्या हुई पांच

सुमेरपुर, हमीरपुर, अमृत विचार। गर्मी का सितम तेज हो गया है। हीटवेव से शुक्रवार को दो लोगों की मौत होने के बाद शनिवार को भी तीन लोगों की मौत हो गई। तीन दिन से गर्मी के कहर से पशु-पक्षी भी मर रहे हैं। शुक्रवार को पत्योरा और पंधरी गांव में एक-एक मौत होने के बाद शनिवार को यह सिलसिला जारी रहा।

बिरखेरा गांव के बच्चा ने बताया कि उनके भाई चिरंगीलाल यादव (65) सुबह खेत गए थे। करीब 11 बजे वह घर लौटकर आए। घर आते ही हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गए। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चिरंगीलाल अविवाहित थे। दूसरी मौत फैक्ट्री एरिया में हुई। फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने बताया कि आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिलारी निवासी दयाराम यादव (60) ट्रक लेकर फैक्ट्री आया था। ट्रक को फैक्ट्री में खड़ा करने के बाद रात में वह बाहर निकला था। फैक्ट्री के बाहर ही वह मृत मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आशंका है कि वह हीटवेव का शिकार हुआ।

उधर, पौथिया निवासी बच्ची (45) पुत्र चुनूबाद कास्मेटिक सामान की फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार को करीब तीन बजे गांव में ही एक नाई की दुकान के बाहर अचेत पड़ा था। ग्रामीणों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। ललपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाई त्रिलोका ने बताया कि 17 जून को बड़ी बेटी प्रियंका की गोद भराई होनी थी। उसके दो बेटियां और दो बेटे हैं। ललपुरा थाने के एसआई संगम लाल प्रजापति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़े : Ahmedabad plane crash: काली पट्टी बांधकर WTC Final में उतरे खिलाड़ी, रखा 1 मिनट का मौन, टीम इंडिया ने जताया शोक

ताजा समाचार

बहराइचः शराब पिलाने के बाद करता था दुष्कर्म, फिर पहनाता था नए कपड़े, आदमखोर भेड़िया नहीं... साइको अविनाश पांडेय उठा रहा था बच्चियां
150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सितारे जमीन पर’, दुनियाभर से हो रही मोटी कमाई
लखीमपुर खीरी: लौखनिया और रामनगर लहबड़ी में तेंदुआ की चहलकदमी से दहशत
भारत में लगातार बढ़ रही हाइड्रोजन की मांग, सालाना तीन प्रतिशत का हो रहा इजाफा, जानें क्या होगा 2032 का हाल 
रफ्तार ने छीन ली 3 जिंदगियां: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत, तीन गंभीर
World Test Championship Final: भारत को हराने के लिए इंग्लैंड तैयार कर रहा है अपना मास्टर प्लान, कही ये बात