लखनऊ : अलीगंज में युवक कोरोना पॉजिटिव, केजीएमयू के प्रोफेसर की हालत नाजुक
लखनऊ, अमृत विचार। शहर के अलीगंज निवासी युवक कोरोना संक्रमित हो गया है। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। केजीएमयू के प्रोफेसर की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज किया जा रहा है। प्रोफेसर को सांस लेने की शिकायत पर गुरुवार को कोविड की जांच कराई गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका चिकित्सकों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि शनिवार को अलीगंज निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। जनपद में अब तक कुल 29 कोविड धनात्मक रोगी पाए गए हैं। जनपद में एक्टिव कोविड केसों की संख्या 18 है। इनमें से दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर चिकित्सकों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है। वहीं, अब तक 11 मरीजों ने कोविड को मात देने में भी सफलता पाई है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। पॉजिटिव आने पर नियमित इलाज से एक सप्ताह के अंदर मरीज ठीक हो जा रहे हैं।
