पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर में पांच की मौत, एक घायल
हरियाणा से समस्तीपुर बिहार जा रहे थे लोग
अमेठी, अमृत विचार। रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भयावह सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवरा गांव के पास माइलस्टोन 59.7 पर लगभग 6 बजे एक एंबुलेंस और मछली लदी पिकअप वाहन की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस अशोक शर्मा नामक व्यक्ति के शव को लेकर जा रही थी। एक्सप्रेसवे किनारे खड़ी मछली लदी पिकअप में एंबुलेंस ने तेज रफ्तार से पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एंबुलेंस सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डीएम संजय चौहान, एसपी अपर्णा रजत कौशिक ,एडीएम अर्पित गुप्ता, एसडीएम अभिनव कनौजिया तहसीलदार मुसाफिरखाना राहुल सिंह पहुंचे। पुलिसऔर राहत दल मौके पर पहुंच गया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि एंबुलेंस चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह भयावह टक्कर हुई। हालांकि, विस्तृत कारणों की जांच के लिए अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।
मृतक-
1. राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा नि0 राम भद्रपुर थाना कल्यानपुर जनपद समस्तीपुर बिहार।
2. रवि शर्मा पुत्र बलराम नि0 राम भद्रपुर थाना कल्यानपुर जनपद समस्तीपुर बिहार।
3. सरफराज नि0 नालहर हरियाणा।
4. आबिद पुत्र हामिद फिरोजपुर थाना व जनपद नूह हरियाणा।
5. फुलो शर्मा पुत्र स्व0 राम प्रसाद शर्मा रवि टोला थाना हथौड़ी जनपद समस्तीपुर बिहार।
2.png)
घायल का नाम पता-
शम्भूराय पुत्र योगेश्वर राय नि0 पुरी नाही थाना वारिस नगर समस्तीपुर बिहार।
सवालों के घेरे में रफ्तार और लापरवाही
इस हादसे ने एक बार फिर से हाईस्पीड ड्राइविंग और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी गंभीर प्रश्न चिह्न लगाते हैं। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ेः केदारनाथ धाम के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 7 लोगों की मौत की आशंका, रेस्क्यू टीम रवाना
