Mohini murder case : रिटायर्ड आईएएस की पत्नी के हत्यारोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

25 मई 2024 को घर में घुसकर तीन आरोपियों ने की थी हत्या

लखनऊ, अमृत विचार : इंदिरानगर सेक्टर-20 निवासी रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे (58) की हत्या करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर गाजीपुर ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेजी। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर की संस्तुति के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की। गिरोह में अखिलेश यादव, रवि यादव और रंजीत शामिल हैं। जांच में सामने आया कि गिरोह बनाकर अनैतिक काम करके आर्थिक लाभ ले रहे थे।

इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि आरोपी पीजीआई राजीव नगर निवासी अखिलेश यादव, उसके भाई रवि यादव और साथी रंजीत के खिलाफ 17 मई को उन्होंने गाजीपुर थाने में यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया। उनके अनुसार आरोपी अखिलेश यादव इस गिरोह का सरगना है। तीनों आरोपी अभी जेल में हैं। तीनों ने मिलकर इंदिरा नगर सेक्टर-20 में मोहिनी दुबे की हत्या लूटपाट के दौरान की थी।

उनका शव बाथरूम के बगल में बने चेंजिंग रूम में मिला था। वारदात के वक्त रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे घर पर नहीं थे। जब वह वापस आए तो देखा घर का दरवाजा खुला था। अंदर अलमारी का सामान बिखरा था। आरोपी अखिलेश पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ का चालक था। इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ 12 जुलाई 2024 को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : लूट का माल खरीदने वाला सर्राफ और तीन लुटेरे गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार