दो दिन में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ की मौत, आखिर क्या रही वजह, जानिए पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में दो दिनों के अंदर आठ लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ये मौत महानगर, बाजारखाला, नाका, चिनहट, आलमबाग, पारा थानाक्षेत्र में हुआ। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आशंका जाहिर की है कि गर्मी के कारण मौत हुई है। हालांकि असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
माल सैदपुर निवासी रामखेलावन (50) विभूतिखंड के विजयपुर में पत्नी राम जानकी के साथ रहकर गोलागंज में स्थित क लॉन्ड्री में काम करते थे। साले राजेश कुमार ने बताया कि रविवार शाम वह लॉन्ड्री से निकलकर महानगर साइकिल से जा रहे थे। बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के पास वह अचानक गिर गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने रामखेलावन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक परिजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं, पुराना महानगर के घोसियाना निवासी लाल बहादुर (48) शनिवार सुबह मजदूरी के लिए घर से निकले थे। दोपहर एक बजे बादशाह नगर स्टेशन के वह चक्कर खाकर गिर पड़े और मौत हो गई। जेब में मिले पहचान पत्र से शिनाखत हुई। परिवार में बेटा हर्ष और पत्नी रेखा हैं।
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक महानगर निशातगंज निवासी तैयब (45) ई-ऑटो चलाते थे। उनका शव उन्हीं के ऑटो में पड़ा मिला। बेटे रेहान ने शिनाख्त की। तैयब के परिवार में पत्नी शबनम और तीन बेटे हैं। इसी तरह इंदिरानगर के अमराई गांव निवासी राहुल नायक (36) नगर निगम में संविदा पर चालक थे। भाई गौरव ने बताया कि रविवार की सुबह ड्यूटी पर गए थे। चिनहट के मटियारी के पास अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। राहुल के परिवार में पत्नी आरती व दो बेटियां रिया और प्रज्ञा हैं।
वहीं, इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश सिंह ने बताया कि गोंडा के धानेपुर सधान पुरवा के रहने वाले गोविंद सिंह चारबाग में रहकर ऑटो चलाते थे। शनिवार रात राहगीरों ने एवरेडी चौराहे के पास ऑटो में गोविंद के मृत पड़े होने की सूचना दी। शव के पास से मिले दस्तावेजों के जरिये उनके बेटे रौनक को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बांसमंडी के पास शनिवार देर शाम कानपुर निवासी महादेव (60) का शव सड़क पर मिला था। मामले की जानकारी महादेव के पास से मिले मोबाइल के जरिये उनके भांजे राहुल को दी गई है। वहीं, आलमबाग में गढ़ी कनौरा के रहने वाली अंजली (25) की खाना खाने के बाद तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। पति राहुल गौतम ने बताया कि उनकी पत्नी की रविवार को दोपहर में खाना खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी। दवा के बाद तबीयत स्थिर हो गई। रात में फिर तबीयत खराब हुई तो अंजली को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष सरोज ने बताया कि अंजली के परिवार में दो बच्चे हैं।
वहीं, काकोरी इंस्पेक्टर सतीश राठौर के मुताबिक गोंडा के बलरामपुर पिपरा निवासी सैयद अली (75) काकोरी के कन्या इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वह स्कूल में ही सोते थे। रविवार सुबह वह परिसर में जमीन पर मृत पड़े मिले। देर रात की बारिश से सैयद अली का शव भीगा हुआ था। आशंका है कि अत्यधिक गर्मी के चलते उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी सैयद अली के परिजनों को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेः Good News: कैंसर संस्थान शुरू करेगा टेलीमेडिसिन, जुड़ेंगे 10 जिलों के अस्पताल