वाराणसी के जिम्मेदार बड़े अधिकारियों की CM योगी ने लगायी क्लास, बोले-अभियान चलाकर पूरी की जाएं योजनाएं
12.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार: सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के जिम्मेदार बड़े अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी। स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने न केवल कायदे-कानून का पाठ पढ़ाया बल्कि जिले में चल रहीं विकास परियोजनाओं को समय रहते युद्ध स्तर पर अंजाम तक पहुंचाने की हिदायत दी।
मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बरसात से पहले शत- प्रतिशत नालों एवं नालियों की सफाई हर हालत में प्राथमिकता पर सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे शहर में जलजमाव न होने पाए।
सफाई के दौरान नालों से निकलने वाले सिल्ट को तत्काल मौके से हटाया जाए। उन्होंने कानून व्यवस्था को भी पूरी तरह पटरी पर लाए जाने का निर्देश देते हुए आम जनमानस की समस्याओं का प्राथमिकता पर शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराये जाने का सुझााव दिया। इस बीच मुख्यमंत्री ने रिंग रोड के कार्यों की गुणवत्ता के बारे में भी पीडी एनएचएआई से इनपुट लिया।
बैठक में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ''दयालु'', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद रहीं।
समय से पूरी हों मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियां
मुख्यमंत्री ने वाराणसी के अफसरों, जनप्रतिनिधियों को 24 जून को प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को समय रहते पूरा कर लेने की उम्मीद जतायी। इस बैठक में गृह मंत्री समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य एवं शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मध्य क्षेत्रीय परिषद की तैयारियों की जानकारी दी गई। इसी कड़ी में योगी ने एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण को पावर कट तथा डिमांड पर लगातार सतर्क नजर रखने का निर्देश दिया।
गंदगी, गैरकानूनी कृत्यों को लेकर दिखायी सख्ती
मुख्यमंत्री ने वाराणसी में खासकर गंदगी, यातायात अव्यवस्थता और गैरकानूनी कृत्यों को लेकर काफी सख्ती दिखायी। उन्होंने निरंतर सड़क नियमों का उल्लंघन करने तथा पूर्व में चालान वाले वाहनों को चिन्हित करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण, वाहन जब्ती तथा भारी जुर्माने को भी निर्देशित किया। योगी ने नगर आयुक्त को स्वच्छता अभियान चलाने, कूड़ा घरों की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
सभी सरकारी कार्यालयों में साफ सफाई रखे पर विशेष जोर दिया। इससे पहले वह पुलिस लाइन में गंदगी दिखने पर भड़क उठे थे। कहा कि पुलिस कार्मिकों को भी स्वच्छता के मद्देनजर श्रमदान करना चाहिए। बोले, सड़को पर अतिक्रमण न होने पाए, इस पर नजर रखी जाए। सीएम ने निर्देशित किया कि कोई भी माफिया तथा उससे संबंधित व्यक्ति ठेके-पट्टे में शामिल नहीं होने पाये।
ये भी पढ़े : सीबीआई ने वाराणसी डाकघर में मारा छापा, दो गिरफ्तार