मुरादाबाद : तांत्रिक का हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
शनिवार रात हरियाना में घर में घुसकर की थी वारदात
कुंदरकी, अमृत विचार। सोमवार को कुंदरकी पुलिस ने तांत्रिक हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य की तलाश में लगी हुई है।
शनिवार रात ग्राम हरियाना निवासी तांत्रिक गुलाब सिंह की हत्या कर दी गई थी। तांत्रिक की पत्नी बूची की शिकायत पर ग्राम संदलपुर थाना मैनाठेर निवासी संजीव कुमार पुत्र होली लाल व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी संजीव को डींगरपुर रोड पेट्रोल पंप से आगे बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में कुलदीप पुत्र छत्रपाल सैनी, विनोद पुत्र कल्लू सैनी निवासीगण ग्राम संदलपुर थाना मैंनाठेर का नाम और प्रकाश में आया है जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए संजीव को जेल भेज दिया है।
संजीव बोला, गुलाब सिंह ने बर्बाद कर दिया था उसका घर, इसलिए मार डाला
पूछताछ में आरोपी संजीव ने बताया कि तांत्रिक गुलाब सिंह झाड़ फूंक व तांत्रिक क्रिया का काम करता था। उसकी बहन गुलाब के गलत इलाज से ज्यादा बीमार हो गई थी और जुलाई 2024 में उसकी मृत्यु हो गई। परिवार को शक था कि बहन को गुलाब सिंह ने तंत्र क्रिया से मारा था और उसके कुछ दिन बाद पिता होरीलाल भी बीमार रहने लगे थे। अन्य तांत्रिक से पता किया तो उसने बताया कि उनके घर पर गुलाब ने तंत्र विद्या कर रखी है और एक-एक कर सभी सदस्य बीमारी के चलते मरते रहेंगे। गुलाब सिंह ने उसका घर बर्बाद कर दिया इसलिए उसने साथी कुलदीप और विनोद के साथ मिलकर छुरे से गुलाब सिंह की हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : पीतल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
